क्यों तुम्हें हमारे साथ अध्ययन करना चाहिए
सुविधायें
1. पुस्तकालय कक्ष
विधार्थियों के स्वाध्याय हेतु पुस्तकालय की उचित व्यवस्था है जिसमें विधार्थी रिक्त कक्षाओं में एकान्तचित होकर स्वाध्याय करते हैं। पुस्तकालय में विधार्थियों के विषय संबंधी व प्रतिस्पर्धा परीक्षा संबंधी पुस्तकों की उचितसमुचित व्यवस्था उपलब्ध है।
2. जलपान गृह
महाविधालय में जलपान गृह की उचित व्यवस्था है जिसमें उचित दर से खाध सामग्री उपलब्ध है। समीप ही शीतल जल की टंकी भी उपलब्ध है।
3. क्रीड़ा प्रांगण
महाविधालय में क्रीड़ा प्रांगण की भी उचित व्यवस्था है जिसमें वालीबाल क्रिकेट , कबडडी हाकी, खो-खो, बैडमिन्टन, बास्केट बाल , दौड़ ऊंची व लम्बी कूद इत्यादि खेलकूल प्रतियोगिताओं को आयोजित किया जाता है।
4. एन.सी.सी. कार्यालय
कार्यालय महाविधालय में एनसीसी कक्ष की भी व्यवस्था है जिसमें विधार्थियों को एनसीसी कैडिटस की गणवेश इत्यादि की उचित रखरखाव है।
5. राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यालय
महाविधालय में राष्ट्रीय सेवायोजना की 3 यूनिट है।
6. शौचालय
महाविधालय में छात्रछात्राओं के शौचालय की उचित व्यवस्था है जो पृथक-पृथक है।