महाविधालय गणवेश
ग्रीष्म कालीन ऋतु में स्नातक स्तर के छात्र छात्राओं के लिए निर्धारित गणवेश
स्नातक छात्र-छात्राओं हेतु
छात्राओं हेतु
1. स्नातक स्तर पर सभी छात्राओं के लिये सफेद कुर्ता, सलवार, दुपटटा तथा कालेसफेद जूते अनिवार्य होंगे तथा परिचय पत्र गले में रहना अनिवार्य है।
छात्रों हेतु
सभी स्नातक स्तर के छात्रों को सफेद शर्ट स्लेटी पैन्ट तथा काले जूते में महाविधालय में आना अनुमन्य होगा तथा परिचय पत्र गले में रहना अनिवार्य है।
स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं हेतु
छात्राओं हेतु
एम.ए. स्तर पर छात्राओं के लिए कोको कोला रंग का कुर्ता, क्रीम सलवार तथा क्रीम दुपटटा व सफेद काले जूते पहन कर महाविधालय आना अनिवार्य होगा।
छात्रों हेतु
एम.ए0. स्तर पर छात्रों के लिए क्रीम शर्ट, कोको कोला रंग पेन्ट, काले जूते अनिवार्य होंगे।
शीतकालीन ऋतु में छात्र-छात्राओं के लिये
स्नातक छात्राओं के लिए काला स्वेटर
स्नातक छात्रों के लिए नेवी ब्लू स्वेटर
2. शीतकालीन ऋतु में स्नातकोत्तर छात्रछात्राओं के लिए कोको कोला रंग का स्वेटर