अंतर्राष्ट्रीय छात्र
विदेशी छात्रों के लिए प्रवेश नियम
1. विदेशी छात्रों को तभी प्रवेश दिया जायेगा जबकि उनके पास स्टूडेण्ट वीसा हो और भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा प्रदेश सरकार के विदेशी रजिस्टे्रशन विभाग द्वारा स्वीकृत हो। वे कक्षा में प्रवेश की न्यूनतम अर्हता रखते हों तथा उन्हें सम्बनिधत दूतावास द्वारा संस्तुति किया गया हो।
2. विदेशी छात्रों के प्रवेश आवेदनपत्र काले में तभी स्वीकार किये जायेंगे जब उन्हें विश्वविधालय से अनुमति पत्र प्राप्त हो चुका हो। ऐसे समस्त विदेशी छात्रों को विश्वविधालय की एक समिति द्वारा स्क्रीनिंग करने के उपरांत कुलसचिव का हस्ताक्षर युक्त अनुमति पत्र प्राप्त हो।
समिति के निम्न सदस्य होंगे
1. अधिष्ठाता विदेशी छात्र
2. प्रत्येक जिले का वरिष्ठतम प्राचार्य चक्र क्रमानुसार
3. एसएन मेडीकल कालेज,आगरा के प्राचार्य द्वारा नामित मेडीकल कालेज कावरिष्ठ अध्यापक।
नोट : विदेशी छात्रों के प्रवेश हेतु विश्वविधालय से अनुमति प्राप्त होने पर ही आवेदनपत्र महाविधालय में स्वीकार किया जायेगा।