भवन

महाविद्यालय का भवन कस्बा बेवर से 2 किलोमीटर दूर शान्त एवं सुरम्य व सुरक्षित वातावरण मंे स्थित हैं । हवादार विशाल कमरों के साथ विषयवार पृथक-पृथक कक्ष आवंटित हैं विभिन्न परिवर्तनों के मध्य अपनी गरिमा को अक्षुण्य बनाये रखते है । महाविद्यालय जिला मैनपुरी में पर्याप्त ख्याति अर्जित कर, डा0 भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा तथा प्रदेश स्तर पर ख्याति अर्जित कर विकासोन्मुख है ।
विद्यार्थियों की सुविधा हेतु प्रावधान
पुस्तकालय कक्ष:(Library/Reading Room)
विद्यार्थियों के स्वाध्याय हेतु पुस्तकालय की उचित व्यवस्था है । जिसमें विद्यार्थी रिक्त कालांश में एकान्तचित्त होकर स्वाध्याय करते हैं पुस्तकालय में विद्यार्थियों के विषय सम्बन्धी व प्रतिस्पर्धा परीक्षा सम्बन्धी पुस्तकों की उचित/समुचित व्यवस्था उपलब्ध हैं ।
जलपान गृह:(Canteen)
महाविद्यालय में जलपान ग्रह की उचित व्यवस्था हैं जिसमें उचित दर से खाद्य सामग्री उपलब्ध है । समीप ही शीतल-जल की (टंकी) भी उपलब्ध है ।
क्रीड़ा प्रांगण:(Play Ground)
महाविद्यालय मं कीड़ा प्रांगण की भी उचित व्यवस्था हैं जिसमंे बाॅलीबॅाल, क्रिकेट, कबड्डी, हाॅकी, खो-खो, बैडमिंटन, दौड़-ऊँची व लम्बी कूद इत्यादि खेल कूद प्रतियोगिताओं को आयोजित किया जाता है ।
एन0सी0सी0 कार्यालय : (N.C.C. Office)
कार्यालय महाविद्यालय में छण्ब्ण्ब्ण् कक्ष की भी व्यवस्था हैं जिसमें विद्यार्थियों (छात्र/छात्राओं) एन0सी0सी0 केडिट्स की गणवेश इत्यादि का उचित रखरखाव हैं ।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यालय:(N.S.S. Office)
महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवायोजना भी है जिसमें छण्ैण्ैण् से सम्बन्धित सभी सामान का रखरखाव है ।
शौचालय: (Toilet)
महाविद्यालय में छात्र/छात्राओं के शौचालय की उचित व्यवस्था है । जो पृथक-पृथक है ।